Sunday, February 17, 2013

सुबह


कविता
सुबह
ब्रजेश कानूनगो

उजाला होने के थोडा पहले वे आते हैं
ये आते हैं एक साथ
और बिखर जाते हैं चारों तरफ
वे एक ही परिवार के होते हैं
न भी होते हों शायद
लेकिन दिखाई देते हैं ऐसे
जैसे दौड रहा हो उनमें एक ही खून

धुन्द और धूल के पर्दे में
सुनाई पडती है
झाडुओं की आवाज

वे झाड देते हैं
हर कोने में छिपा हुआ कचरा
फलों के छिलके,सिगरेटों के पैकेट
जहरीली थैलियां, चाट के दौने
शाम का अखबार बदल जाता है ढेरियों में

बच नही पाती उनकी झाडुओं से
महापुरुषों की प्रतिमाओं के नीचे जमीं हुई धूल भी

गाते जाते हैं
वे न जाने कौन सा राग
रात की घटनाओं के निशान मिटाते हुए

उनके गुनगुनाने के साथ
शुरू होता है
चिडियों का चहचहाना
वे
कल फिर आएँगे ! 

No comments:

Post a Comment