Friday, January 25, 2013

रेडियो की स्मृति




कविता
रेडियो की स्मृति
ब्रजेश कानूनगो

गुम हो गए हैं रेडियो इन दिनों
बेगम अख्तर और तलत मेहमूद की आवाज की तरह

कबाड मे पडे रेडियो का इतिहास जानकर
फैल जाती है छोटे बच्चे की आँखें

न जाने क्या सुनते रहते हैं
छोटे से डिब्बे से कान सटाए चौधरी काका
जैसे सुन रहा हो नेताजी का सन्देश
आजाद हिन्द फौज का कोई सिपाही

स्मृति मे सुनाई पडता है
पायदानों पर चढता
अमीन सयानी का बिगुल
न जाने किस तिजोरी में कैद है
देवकीनन्दन पांडे की कलदार खनक
हॉकियों पर सवार होकर
मैदान की यात्रा नही करवाते अब जसदेव सिंह

स्टूडियो में गूंजकर रह जाते हैं
फसलों के बचाव के तरीके
माइक्रोफोन को सुनाकर चला आता है कविता
अपने समय का महत्वपूर्ण कवि
सारंगी रोती रहती है अकेली
कोई नही पोंछ्ता उसके आँसू   

याद आता है रेडियो
सुनसान देवालय की तरह
मुख्य मन्दिर मे प्रवेश पाना
जब सम्भव नही होता आसानी से
और तब आता है याद
जब मारा गया हो बडा आदमी
वित्त मंत्री देश का भविष्य
निश्चित करने वाले हों संसद के सामनें
परिणाम निकलने वाला हो दान किए अधिकारों की संख्या का
धुएँ के बवंडर के बीच बिछ गईं हों लाशें
फैंकी जाने वाली हो क्रिकेट के घमासान में फैसलेवाली अंतिम गेन्द
और निकल जाए प्राण टेलीविजन के
सूख जाए तारों में दौडता हुआ रक्त
तब आता है याद
कबाड में पडा बैटरी से चलनेवाला
पुराना रेडियो

याद आती है जैसे वर्षों पुरानी स्मृति
जब युवा पिता
इमरती से भरा दौना लिए
दफ्तर से घर लौटते थे।

ब्रजेश कानूनगो
503,गोयल,रिजेंसी,चमेली पार्क,कनाडिया रोड,इन्दौर-18



   

4 comments:

  1. ...और याद आते हे बी बी सी के रत्नाकर भारतीय जो संगीत लहरियों के साथ "आजकल" कहते हुए अवतरित हुआ करते थे ... !

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद कुरैशीजी।

      Delete
  2. सोनकच्छ की दो ही चीजें आज भी स्मृति में गूँजती हैं रचना शिविर में सुनाई गई आपकी रेडियो वाली कविता और एक दो बार वर्षों पूर्व बस स्टैंड पर खाई गई मावाबाटी ...!

    ReplyDelete
    Replies
    1. धन्यवाद ओमभाई..वे रचना शिविर भुलाए नही जा सकते।

      Delete