बरसात
में याद
ब्रजेश कानूनगो
बरसात और याद का बड़ा गहरा संबंध रहा है। बरसात आतीहै तो बहुत सी भूली
हुई बातें याद आने लगती हैं।प्रथम दृष्टया
लगता है कि बरसात और याद के बीच बड़ा कोमल सा रोमांटिक संबंध है ,पर ऐसा नही है।
बरसात को लेकर हम गहरे पूर्वाग्रहों के शिकार हो गए हैं जो हमारे कवियों तथा साहित्यकारों ने हम पर थोप दिए हैं।
अनेक गीत तथा कहानियाँ बरसात से शुरू होकर बरसात पर
समाप्त होती रहीं हैं। विरहणी नायिका बरसात के आते ही इतनी प्रेममय हो जाती है और यादों में इस कदर जलने लगती है कि बकौल
पंडित हरिशंकर परसाई,मोहल्ले का तापमान बढ़ जाता
है,नायिका मन की तड़प और प्यार की गरमाहट से
इतनी भर उठती है कि रोटियाँ सिर्फ बेलना भर रह
जातीं है,लोग
चूल्हा जलाना भूलकर विरहणी की देह पर रोटियाँ सेकने लगते हैं।
बरसात और याद के इस मार्मिक रिश्ते को प्रगाढ़ बनाने में हमारे फिल्मी गीतकारों ने भी कोई कसर नहीं
छोड़ी है।हम बरसात का संबंध प्रिय और प्रियतम तक ही समेटकर रह
जाते हैं लेकिन भावनाओं के इस दायरे से बाहर निकलकर व्यावहारिकता के धरातल पर बरसात का जायजा लिया जाए तो हम पाते हैं कि बरसात एक
रोमांचकारी मौसम भर नहीं है, बल्कि एक ऐसा झटका है जिससे
हमें बहुत सी भूली हुई बातें याद आना प्रारंभ हो जाती है। छतें टपकती हैं
तो हमें ठेकेदार की याद आने लगती है,उपचार के बावजूद छतों का टपकना नहीं रुकता।
बहते पानी की विशेषता
होती है कि प्रवाह के मार्ग में बाधा आनेपर या
तो वह फैल जाता है अथवा यदि वह छत पर हुआ तो टपक
पड़ता है। फैलते हुए पानी को तो कलेकटर महोदय अपने पूरे दल-बल के साथ
समेटने में जुट जाते हैं किंतु टपकते पानी से तो स्वयं को ही जूझना होता है। लगातार टपकने के बाद मौसम खुलते ही लोग बाजार की
ओर दौड़ पड़ते हैं तथा दुआ-सलाम के बाद पहला प्रश्न होता है-टपक रही है क्या ? हाँ,
टपक रही है। क्या आपकी भी छत टपक रही है ? जी हाँ,वाटर प्रुफ सीमेंट ही लेने जा रहा हूँ।
लोग छतें बनवाते वक्त उतना उतना परेशान नहीं होते जितना उनके
टपकने पर होते हैं।कोई सीमेंट का राला कर रहा है तो
कोई गुड़ और गोबर की पुताई करने लगता है।जितनी टपकती छतें ,उतने ही सलाहाकार तथा उतने ही इलाज,पर
छत को टपकना होता है और वह
टपकती ही है,यह
एक ला इलाज मर्ज है जिसका कोई विश्वसनीय उपचार नहीं होता। हमारे मित्र ने तो
परेशान होकर अंततः अपने कमरे की साइज का रेग्जीन खरीद लिया है। अब वे
पलंग के ऊपर
तथा छत के नीचे
तंबू तानते हैं और चैन की नींद सोते हैं।पानी की टपकती बूंदें जब
प्लास्टिक की अंतर छत पर गिर कर टप-टप की मधुर लोरियाँ सुनाती हैं
उन्हे टप से गहरी नींद आजाती है।
बहरहाल, छतें
भले ही टपकती रहें,बरसात का होना जीवन का
होना है। बरसात का आना हमारी स्मृति के लिए बेहद जरूरी है।बरसात एक ऐसा झटका है जो भटके
हुए लोगों
को राह पर ले आता है।वह चाहे साधारण नागरिक हो
या प्रशासन अथवा सरकार , इसका लगते रहना पूरी समाज व्यवस्था के लिए लाभकारी होता है।
काश !बरसात के कारणों
पर कुल्हाड़ी चलाने वालों को यह बात समझ में आ सके ।
ब्रजेश कानूनगो
503
गोयल रिजेंसी,चमेली पार्क ,कनाडिया
रोड, इंदौर-18